उधार रुपये लेकर प्लॉट की रसीद दे दी

0
307

झूठा शपथ पत्र देकर कालोनाइजर से दूसरी रसीद ली और रजिस्ट्री करा ली

उज्जैन। सेठी नगर में रहने वाले व्यक्ति ने अपने दोस्त से 8 लाख रुपये उधार लेकर प्लाट की रसीद पकड़ा दी बाद में कालोनाइजर को रसीद गुम होने का झूठा शपथ पत्र देकर दूसरी रसीद ली और उसी प्लाट की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। नागझिरी पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है

पुलिस ने बताया कि विजय पिता शंकरलाल शर्मा निवासी द्रविण मार्ग क्षीरसागर के दोस्त विनय त्रिवेदी निवासी सेठी नगर ने समय समय पर उधार रुपये लिये।

यह राशि 8 लाख रुपये हो गई तो विनय त्रिवेदी ने देवासरोड़ स्थित कालोनी कल्पतरू एक्सटेंशन स्थित अपने प्लाट की रसीद विजय शर्मा को दे दी। बाद में विनय त्रिवेदी ने कालोनाइजर अलका केसरिया को रसीद गुम होने का झूठा शपथ पत्र देकर दूसरी रसीद प्राप्त की और उसी प्लाट की स्वयं व बेटे प्रीतेश त्रिवेदी के नाम से रजिस्ट्री करा ली। विजय शर्मा ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत नागझिरी थाने में दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here