नवनिर्मित पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण लोकार्पण करने पहुंचे किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक


अमगवां में ग्राम पंचायत व प्राथमिक शाला भवन का गुरुवार को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमे ग्राम के मुख्य मार्गो से चल समारोह निकाला गया। जिसमें सर्वप्रथम कन्याये कलश लेकर चल रही थी इसके बाद माताएं बहने एवं ग्रामवासी चल रहे थे चल समारोह बिहारी जी के मंदिर पहुंचा जहां पर ग्राम वासियों के द्वारा बिहारी जू मंदिर में छतरी चढ़ाई गई । भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक ने उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित किया । तदोपरांत ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन एवं शासकीय प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने की । जिसमें कन्याओं का पूजन कर विधिवत कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणय प्रताप पांडे सहित वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही । कार्य को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव गरीब और किसानों की सरकार है। सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। गांव में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन एवं शासकीय प्राथमिक शाला भवन कि आप सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देता हूं प्रयास हमें करना होगा कि गांव में शिक्षा का स्तर सुधरे कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे यह हमारा कर्तव्य है पंचायत भवन के बन जाने से लोगों की असुविधा दूर हो गई है। अब एक जगह बैठकर जनप्रतिनिधि चर्चा कर सकेंगे। उक्त बातें जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन एवं शासकीय प्राथमिक शाला भवन के लोकार्पण के समय चौधरी दर्शन सिंह ने कही।

कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह बहोरीबंद विधानसभा विधायक प्रणय प्रताप पांडे किसान मोर्चा कटनी जिला अध्यक्ष कन्हैया तिवारी किसान मोर्चा सतना जिला अध्यक्ष कृष्णा पांडे किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक अहिरवार किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीलेश बंटी पालीवाल सहित किसान मोर्चा जिला कटनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles