बिना लगाए प्रिकॉशन डोज का मेसेज- फ्रंट लाइन वर्कर के नाम पर कोई और लगा गया वैक्सीन उज्जैन

कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज को लेकर कई बार पोर्टल में गड़बड़ी की खबरें आती रही है। लेकिन अब प्रीकॉशन डोज लगाने वालों को भी बिना वैक्सीन लगाये ही मैसेज आ रहे है। ऐसा ही एक मामला उज्जैन के ऋषि नगर में रहने वाले दिनेश नागर का है, जो की फ्रंट लाईन वर्कर है। कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लगाया नहीं और इनके मोबाइल पर पहला मैसेज 4 फरवरी 2022 को 12 :26 मिनिट पर आया, जिसमें लिखा था की आपने कोविशील्ड का प्रीकॉशन डोज सक्सेस फूल लगवा लिया है। इसके बाद 11 फरवरी को फिर से एक मैसेज आया की आपने प्रीकॉशन डोज लगवाया। ये दोनों मैसेज देखकर दिनेश नागर हैरान है की उन्होंने प्रीकॉशन वैक्सीन के डोज लगवाया नहीं है। सिर्फ दो जरूरी डोज लगे है अब तक जो की पहला डोज 3 फरवरी और दूसरा 6 मार्च 2021 को लगा था।

अब स्वास्थ्य कर्मी प्रीकॉशन डोज नहीं लगा रहे

सरकार ने फ्रंट लाईन वर्कर के लिए प्रीकॉशन डोज लगवाने की गाइड लाइन जारी की थी। लेकिन जिस तरह से वैक्सीन लगाए बिना मैसेज आ गये है वो जरूर गड़बड़ी की और इशारा कर रहे है। दिनेश नागर खुद फ्रंट लाईन वर्कर है और अपना बचा हुआ प्रिकॉशन डोज भी नहीं लगवा पा रहे,दरअसल पोर्टल में तो इनका नाम चढ़ चुका है। दिनेश नागर अब इस बात की शिकायत जल्द ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles