उज्जैन में केमिकल फैक्ट्री धधकी:- आग पर 6 घंटे बाद काबू पाया जा सका, एक करोड़ से अधिक का नुकसान

उज्जैन की नागझिरी उद्योग पूरी में बीती रात केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी , आग इतनी भीषण थी की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग से फैक्ट्री जलकर ख़ाक हो गयी। जिससे करीब एक करोड़ से अधिक के नुकसान की बात सामने आयी है।

देवास रोड स्थित उद्योग पूरी संचालित टाइल्स चिपकाने का केमिकल बनाने वाली केहरबा इंड्रस्ट्री में रात एक बजे भीषण आग लग गयी। आग के तेजी से फैलने के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 से अधिक गाड़िया लग गयी। रात एक बजे लगी आग पर सुबह सात बजे काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक मोइज भाई ने बताया की जिस समय आग लगी उस दौरान फैक्ट्री पर सिर्फ चौकीदार था आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है लेकिन एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है, 80 बाय 125 का शेड पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया वहीं फैक्ट्री में रखा केमिकल भी आग की चपेट में आने से खत्म हो गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles