पिछले 21 वर्षों से लगातार किया जा रहा आयोजन:- खाटू श्याम फाग महोत्सव को लेकर निकली गई निशान यात्रा

श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा श्याम वाटिका कालानी बाग में फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति का यह 22 वां वर्ष है। समति के पदाधिकारी अमित पंडित ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत रविवार को परंपरानुसार राम मंदिर अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा से निशान यात्रा निकाली गई।

जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में हाथों में निशान लेकर चल रहे थे। पूरे रास्ते में श्याम भक्त भजनों पर झुमते नाचते रहे। तत्पश्चात मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ।

शाम को बाबा का दरबार सजाकर छप्पन भोग लगाया जाएगा साथ ही दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी तथा भजन गायक नंदकिशोर शर्मा एवं भजन गायक अनूप जैन बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति होगी। जिसमें काफी संख्या में खाटू श्याम भक्त उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles