इंदौर में बाइक से स्कूल जाने की चाहत ने 9वीं के छात्र को चोर बना दिया। छात्र अपने दोस्तों को महंगी बाइक से स्कूल आते जाते देखता था। उसके मन में भी ये शौक जागा। छात्र ने अपने पिता से बाइक के लिए जिद की। लेकिन पिता ने मना कर दिया। जिसके बाद छात्र ने अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक चुरा ली। लेकिन बाइक खराब होने पर जब वो उसे मैकेनिक के पास ले गया। तो उसकी चोरी पकड़ी गई।
पलासिया थाना प्रभारी के अनुसार 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग छात्रा सूरज नगर का रहने वाला हैl स्कूल में दोस्तों को महंगी बाइक से आता देख उसने कई बार परिवार से बाइक दिलाने की बात कहीl लेकिन प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करने वाले पिता ने उसे बाइक नहीं दिलवाई। दोस्त भी उसे कई बार बाइक दिखाकर चिढ़ाते थे। नाबालिग छात्र ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले स्कूल में दोस्तों ने बाइक ना होने की बात पर उसे तंज कसा था।
दोस्तों के तंज के बाद उसने टेलीफोन नगर से एक बाइक चुराई और उसे लेकर सीधे स्कूल पहुंच गया। दोस्तों को उसने बताया कि पिता ने उसे बाइक दिलाई है और दोस्तों के साथ उसने फोटो भी खिंचवाएl लेकिन गाड़ी अचानक बंद होने पर वह मैकेनिक के पास ले गया। मैकेनिक ने उससे बाइक की कुछ जानकारी पूछीl लेकिन नाबालिग छात्र कुछ बता नहीं पायाl जिसके बाद बाइक नंबर के आधार पर मैकेनिक ने बाइक मालिक को फोन लगाकर बुलाया। गाड़ी मालिक को देखकर छात्र फरार हो गयाl
पलासिया थाने पर भी इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद नाबालिग चोर को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह दो गाड़ियां चुरा चुका है।