मध्यप्रदेश में लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके चलते एक और बालाघाट से सामने आया है। बालाघाट में बिजली का तार टूटकर आंगन में गिरने से पिता-पुत्री करंट की चपेट में आए और दोनों की मौके पर मौत हो गई।
आंगन में बैठे पिता-पुत्री की मौत :
घटना मध्यप्रदेश के बालाघाट से सामने आई है। बालाघाट के वारासिवनी में दोपहर में बिजली खंभा में स्पार्किंंग के बाद बिजली का तार टूटकर आंगन में बैठे राजू टेकाम और उसकी पुत्री पलक टेकाम पर गिर गया। जिससे झुलसने से पिता-पुत्री की मौत हो गई।
राजू टेकाम अपने पुत्री पलक टेकाम के साथ अपने घर के आंगन में बैठे हुए थे, तभी तार टूटकर आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिर गया। इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद से वार्ड में आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही स्पार्किंग की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी विद्युत विभाग के जिम्मेदार नहीं पहुंचे और यह घटना हो गई।
पुलिस थाना वारासिवनी, नगर निरीक्षक कैलाश सोलंकी ने बताया- वार्ड नंबर सात कटंगी रोड वारासिवनी में बिजली खंभा में स्पार्किंंग हुई थी। जिससे तार टूटकर आंगन में बैठे पिता-पुत्री पर गिर गया। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव बरामद किया। पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार ही हादसे की खबर सुनने को मिल रही हैं और कभी-कभी तो लापरवाही के कारण भी हादसे हो रहे हैं। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं।