कोरोना के कारण स्थगित कार्यक्रम फिर से शुरू होंगे

सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से लंबे समय से जन जागरण अभियान चला रही सिंधी मेला समिति ने कोरोना संकट के कारण स्थगित किए गए कार्यक्रमों की श्रंखला फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

शुरुआत पारिवारिक सिंधी मेले के साथ होगी।

सिंधी समाज के लोग पिछले दो साल से सिंधी मेला लगने का इंतज़ार कर रहे उन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है कि वर्ष यह पारिवारिक सिंधी मेंला आयोजित होने जा रहा है। कबीर कुटिया में सिंधी मेला समिति द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष दिनांक 9 एवं 10 अप्रैल को सुंदरवन गार्डन में मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि यह मेला इस साल अपने 25वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है जिसकी भव्यता को लेकर इस विशेष बैठक का आयोजन किया गया है, इस वर्ष सिंधी मेले को एक अलग ही स्वरूप दिया जाएगा।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी दरयानी ने कहा कि सिंधी मेले में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। सिंधी व्यंजन, म्यूज़िकल ग्रूप एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बच्चों के मनोरंजन लिए गेम ज़ोन को विशेष रूप से तैयार करवाया जाएगा। इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सिंधी मेला समिति के संरक्षक भगवानदास सबनानी भी शामिल हुए उन्होंने कहा कि अब पहले की तरह आयोजन होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से हरीश नागदेव, के.एल.दलवानी, जगदीश साहिता, नरेंद्र कटारिया, हरीश गंगारामानी, रवि आनंद, दीपक राजानी, कविता इसरानी, दिव्या दरयानी, सरला दलवानी सहित सैकड़ों की संख्या में मेला समिति के सदस्य उपस्थित हुए थे। बैठक के अंत में समिति के महासचिव नरेश तलरेजा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। एक बार फिर जन जीवन समान्य होने के कारण मेले के आयोजन के रास्ते खुल गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here