शहडोल । यदि मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो और दृढ़ संकल्प हो तो सत्त मेहनत व कड़े परिश्रम के साथ हर कार्य संभव हो सकता है। इस बात को जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम चन्नौड़ी की श्रीमती प्रीति सिंह परिहार पति योगेश प्रताप सिंह द्वारा चरितार्थ किया गया। कहते है कुछ कर गुजरने की तमन्ना थी उनके मन में यह कसक थी की वे अपने पति का पारिवारिक भरण-पोषण में सहयोग नही कर पा रही थी। उन्होंने अपने पति से सलाह लेकर राईस मिल शुरू करने की ठानी। श्रीमती प्रीति सिंह परिहार को जिला उद्योग विभाग के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने अपने पति के साथ जिला उद्योग कार्यालय पहुंचकर अपने राईस मिल प्रोजेक्ट के बारे में जिला प्रबंधक को बताया। जिला प्रबंधक उद्योग विभाग द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के द्वारा इस प्रकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए शासन द्वारा दिये जाने वाले लोन की जानकारी दी गई और श्रीमती प्रीति सिंह को ग्राम चन्नौड़ी में राईस मिल शुरू करने के लिए वर्ष 2020-21 में 25 लाख रूपये का ऋण दिया गया। योजना से ऋण प्राप्त कर श्रीमती प्रीति सिंह परिहार द्वारा अपनी खुद की राईस मिल शुरू की गई। आज श्रीमती प्रीति सिंह परिहार जिले के जनपद पंचायत बुढार के आसपास के क्षेत्रों के महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। जहां श्रीमती प्रीति सिंह परिहार राईस मिल से लाखों रूपये आमदनी कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर परिवार के जीवन को खुशहाल बना रही है। वहीं दूसरी ओर आसपास के महिलाओं को भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी देकर उनसे खुद का व्यवसाय शुरू करने के समझाइश दे रही है।
श्रीमती प्रीति सिंह परिहार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, जीएम उद्योग हरीश त्रिपाठी को इस महत्वाकांक्षी व जनहितकारी योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है और आशा व्यक्त की है कि इस जनहितकारी योजना का लाभ लेकर स्वावलंबन की राह में लोग खुद का व्यवसाय कर सकते है और दूसरे को भी व्यवसाय दे सकते है।