उज्जैन। जन शिक्षण संस्थान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गाँधी छात्रावास दशहरा मैदान क्र. 1 में किया गया। इसमें बड़ी सख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथियों को हार फुल गुच्छ भेंट देकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मनीषा मिश्रा (सहा. परियोजना समन्वयक बालिका शिक्षा जिला उज्जैन) इनके द्वारा बालिकाओं को और अधिक किस प्रकार शिक्षा प्रदान की जा सकें एवं इनके स्तर को ऊपर उठाया जा सकें, साथ ही श्रीमती मन्दाकनी साठे (प्रशिक्षण अधिकारी आई.टी.आई) द्वारा भी बालिकाओं को शिक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। संस्थान की निदेशक अनिता सक्सेना ने संस्थान के बारे में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाने का मकसद दुनियाभर की भाषाओं और सांस्कृतिक विविधताओं का प्रचार-प्रसार करना है और लोगों को जागरूक करना है। इनके द्वारा छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं द्वारा कई प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया गया। लगभग 35 छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने पर शील्ड प्रदान कर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राखी चन्द्रा (सहायक वार्डन कस्तूरबा गांधी छात्रावास) भी उपस्थित थी। संचालन दिलीप सिंह चावड़ा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 140 छात्राएं उपस्थित थीं। आभार पंवार मेडम ने माना।