मध्यप्रदेश से हटा नाइट कर्फ्यू – मुख्यमंत्री के निर्देश

0
126

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते ही आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में प्रदेश से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के निर्देश जारी कर दिए। लगभग 2 महीने बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) हटा दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी 1 प्रतिशत से कम हो चुकी है। इन परिस्थितियों को देखते हुए आज मंगलवार मध्यरात्रि से रात्रिकालीन कर्फ्यू के सारे प्रतिबंध प्रदेश से हटाए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रतिबंध को हटाने के साथ ही प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। साथ ही होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही ना बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here