प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज सुबह 10.30 बजे तीन दिवसीय दौरे के लिए झाबुआ पहुंच गए हैं। झाबुआ पहुंचते ही सांसद गुमानसिंह डामोर ने अपने निवास पर राज्यपाल का स्वागत किया।
हेलीकॉप्टर से आने का कार्यक्रम किसी कारण से निरस्त हो गया और राज्यपाल सड़क मार्ग से झाबुआ आए।
सुबह 10.48 बजे वे कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे जहां उनका आत्मीय स्वागत हुआ। फिर वे सभाकक्ष में पहुंचे, यहां सिकलसेल पीड़ितों के बारे चलाए जा रहे कार्यक्रम की उन्होंने समीक्षा की। बैठक कक्ष में पहुंचते ही उन्होंने पूछा कि कांतिलाल भूरिया कहां है। इस पर उन्हें बताया गया कि आ रहे हैं। बाद में विधायक भूरिया बैठक में पहुंचे। आज ही राज्यपाल ग्राम छागोला व धरमपुरी जाकर ग्रामीणों से रूबरू होंगे। रात्रि विश्राम झाबुआ के गेल रेस्ट हाउस में करेंगे । कल यानी गुरुवार को आलीराजपुर जाकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद आजाद नगर जाकर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की कुटिया पर नमन करेंगे और फिर रात में झाबुआ आ जाएंगे। शुकवार को पेटलावद के एकलव्य स्कूल पहुंचकर बच्चों से मिलेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर पेटलावद से रवाना हो जाएंगे।