इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली जमानत देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पटवारी, तहसील कार्यालय की सीलें और करीब एक हजार ऋण पुस्तिकारएं जब्त की गई हैं।
इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच को शनिवार को फर्जी तौर पर जमानत देने वाले एक बड़े गिरोह का फर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
इनके पास से बड़ी मात्रा में सरकारी कार्यालयों की सीलें बरामद हुई है और करीब एक हजार ऋण पुस्तिकाएं जब्त की गई। इसमें करीब 20 जिलों के विभिन्न सरकारी कार्यालयों की सीलें हैं।
गिरोह का मुख्य सरगना करीबन 10 वर्षों से नकली जमानतदार न्यायालय में पेश करने का काम कर रहा हैं व पूर्व में इसके खिलाफ शहर के थानों में इसी संबंध में प्रकरण दर्ज हैं।