एसएससी ग्रुप इंदौर के कैडेट्स की बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन शनिवार को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में हुआ। इस परीक्षा में 9 एमपी बटालियन 28 व टू रीमाउंड एंड वेपनरी बटालियन के कैडेट्स शामिल हुए।
परीक्षा में कैडेट्स का ड्रिल टेस्ट लिया गया। मार्च पास्ट के साथ उनकी वर्दी की साज-सज्जा के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा छात्रों को दी गई हथियारों को खोलने और बंद करने की दी गई ट्रेनिंग का भी टेस्ट किया गया।
परीक्षा के दौरान छात्रों से मैप रीडिंग संबंधित सवाल भी पूछे गए। इसके अलावा फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट के बारे में पूछा गया। युद्ध के दौरान जब सेना लड़ाई करती है तो मैदान में किस तरह की रणनीति होती है और वही जहां पर सेना की यूनिट होती है वहां पर क्या इंतजाम होते हैं इसके बारे में प्रश्न छात्रों से पूछे गए। छात्रों लिखित परीक्षा के दौरान प्रश्नों के जवाब लिखें। शनिवार को शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में सुबह 8:30 बजे से यह परीक्षा शुरू हुई और दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होगी।
परीक्षकों के रूप में एनसीसी ऑफिसर, सीईओ ,कमांडिंग ऑफिसर और पीआई स्टाफ मौजूद था। गौरतलब है कि पिछले दिनों होलकर कॉलेज में आयोजित एनसीसी कैंप में पीयूसी सर्टिफिकेट के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया था इस दौरान छात्रों को परीक्षा की तैयारियां भी करवाई गई थी। शहर के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों को एकता और अनुशासन की जानकारी देने के साथ सेना में भर्ती के तय मापदंडों संबंधित जानकारी देने के लिए एसएससी द्वारा इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती है। इसके अलावा स्कूली पाठ्यक्रम में भी एनसीसी को कोर्स के रूप में शामिल किया गया है।