रतलाम में साफा रैली का आयोजन – रतलाम में साफा सम्म्मान रैली का भव्य आयोजन, वर्षो से जारी है साफा रैली का अनूठा आयोजन

महाशिवरात्रि के त्यौहार के पूर्व रतलाम में एकादशी के दिन रतलाम में पारंपरिक साफा रैली का आयोजन किया गया। साफा सम्मान रैली जवाहर व्यायाम शाला से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर के श्री गढ़ कैलाश महादेव मंदिर पर पहुंची । जहां महाआरती के साथ साफा सम्मान रैली का समापन हुआ महाआरती के साथ सम्पन्न हुई । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने केसरिया साफा धारण कर इस अनूठी साफा रैली में भाग लिया। इस अनूठे आयोजन हर वर्ष महाशिवरात्रि के पूर्व किया जाता है।

दरअसल साफा मालवा की संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। लेकिन आधुनिक युग में साफा पहनना तो दूर नई पीढ़ी को साफा बांधना तक नहीं आता है । बीते कई वर्षों से जवाहर व्यामशाला प्रबंधन के द्वारा इस अनूठी साफा सम्मान रैली का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें सैकड़ों युवा साफा बांधकर इस सम्मान रैली से जुड़ते हैं। रतलाम में आज भी विशाल शाखा सम्मान रैली का आयोजन किया गया। जो मालवा क्षेत्र की गौरवमय परपंरा को भी प्रदर्शित करता है । साफा रैली का आयोजन कर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष बड़ी संख्या में साफा सम्मान रैली से युवा जुड़ रहे हैं। हर वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर युवाओं को इस खास आयोजन का इंतजार रहता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles