नर्मदापुरम में मां नर्मदा नदी के तट पर स्थित काले महादेव मंदिर में महाशिवरात्री महोत्सव मनाया जा रहा है। 21 फरवरी से शिवरात्री पर्व जारी है। काले महादेव का उज्जैन महाकाल की तर्ज पर रोजाना श्रृंगार हो रहा है। रविवार को महादेव का उमामहेश श्रृंगार किया गया। 1 मार्च मंगलवार को महाशिवरात्री पर विशेष सेहरा श्रृंगार होगा।
श्री काले महादेव समिति के अभिषेक पटवा ने बताया मंगलवार को सुबह भस्म आरती श्रृंगार होगा। दोपहर में अभिषेक, पूजन पाठ होगी। शाम 4 बजे काले महादेव की शाही सवारी महाकाल बाबा की तर्ज पर उसी समय से निकलेगी। शहर भ्रमण के बाद रात 10 बजे शाही सवारी वापस मंदिर आएगी।