पीड़ित मानवता की सेवा के लिए राष्ट्रीय जैन श्वेतांबर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं बीएन कालानी बिल्डिंग ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पार्श्व आरोग्यम ओपीडी और फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन बीएन कम्युनिटी हाल शांतिनगर में किया गया।
इसमें अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ सहित 40 डाक्टर अपनी सेवा देंगे। यहां जरूरतमंदों का उपचार किया जाएगा। इस मौके पर सेवा देने वाले डाक्टरों का सम्मान किया गया।
उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही मनुष्य की तरक्की का आधार है। स्वस्थ मनुष्य अपने कार्य को बेहतर तरीके से संपादित कर पाता है। पीड़ित मानवता की सेवा पुण्यदायी पहल है। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा और महामंत्री जिनेश्वर जैन ने बताया कि सेंटर पर नियमित सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग डाक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जनरल फिजिशियन हमेशा उपलब्ध रहेंगे। पहले दिन स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाया गया। शिविर में 10 मरीजों की निश्शुल्क एंजियोग्राफी डाक्टर की सलाह पर एवं 25 मरीजों को कान की मशीन निश्शुल्क प्रदान की गई। इसके साथ ही 300 से अधिक मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई। अतिथि स्वागत दिलीप भंडारी, विमल नाहर, डा. शरद डोसी, जयसिंह जैन, पीयूष जैन, विक्रम श्रीमाल ने किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत महामंत्र नवकार के मंगलाचरण के साथ हुई। इस मौके पर कलेक्टर मनीष सिंह, किरणदेवी बेताला, समाजसेवी सुरेश बेताला, अशोक सोजतिया, डा. अशोक डागरिया, केशरीमल जैन, लाभचंद सुराना, अश्विन मेहता, जयसिंह जैन, पवन कुमार जैन बागड़िया, कृष्णकुमार रुठिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।