महाशिवरात्रि उत्सव पर दूल्हे के रूप में बाबा बैजनाथ का विशेष श्रृंगार किया

0
312

रिपोर्ट-दुर्गाशंकर टेलर जिला आगर-मालवा


आगर-मालवा =क्षेत्र के बाबा बैजनाथ महादेव का दूल्हे के रूप में गर्भ गृह में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आठ दिनों से लगातार अलग -अलग रूप में बाबा बैजनाथ का श्रृंगार किया साथ ही महाशिवरात्रि के दिन ग्राम निपानिया बैजनाथ से रामलीला का आयोजन भी किया जाता है रामलीला का आयोजन सेकड़ो सालों से चल रहा है वही शिवरात्रि के दिन हजारों श्रद्धालुओं द्वारा बाबा बैजनाथ महादेव को मत्था टेका जाता है यह मंदिर अग्रेजो द्वारा बनाया गया है बताया जाता है कि ब्रटिश नाम के आदमी द्वारा युद्ध मे जाने पर उनकी पत्नी ने बाबा बैजनाथ से मन्नत मांगी थी कि मेरे पति युद्ध जीत कर आएंगे तो में यह मंदिर बनाऊंगी कहा जाता है कि स्वयं बाबा बैजनाथ युद्ध में आये और जीत हासिल की व बाबा बैजनाथ महादेव के सामने जयनारायण बापजी की की मूर्ति भी है यह एक वकील थे और बाबा बैजनाथ महादेव के सच्चे भक्त थे एक दिन कोर्ट में इनको जाना था जो लेकिन बाबा बैजनाथ महादेव की भक्ति में इतने लीन हो गए थे कि उनको उनकी पेशी में जाना भूल गए वहा भी बाबा बैजनाथ स्वयं जय नारायण बापजी का स्वरूप कर जीत हासिल की थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here