महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्य द्वार से बैजनाथ मंदिर तक सभी प्रकार के वाहन रहेंगे प्रतिबंधित वाहनों के पार्किंग की रहेगी व्यवस्था, श्रृद्धालु पार्किंग व्यवस्था का पालन करें

0
277

रिपोर्ट-दुर्गाशंकर टेलर जिला आगर-मालवा


आगर-मालवा, 28 फरवरी/महा शिवरात्रि पर्व पर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थीयों एवं श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि अपने वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें तथा व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग करें।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर ने बताया कि बैजनाथ महादेव मंदिर मुख्य द्वार से बैजनाथ मंदिर तक सभी प्रकार के वाहन 01 मार्च को प्रातः 04ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रतिबंधित रहेगें। इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवगमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से पैदल श्रृद्धालुओं आवागमन करेंगे। आगर बस स्टेण्ड एवं शहर के अन्य स्थानों से सवारी मैजिक एवं ऑटो चालक बैजनाथ मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओं को पुराने कलेक्ट्रेट ऑफिस या जेल के पास होते हुए पंचायत भवन के पास पार्किंग नम्बर 03 एवं 04 तक ले जा सकेंगें ।
ग्रामीण क्षेत्र से ट्रेक्टर, पिकअप या अन्य लोडिंग वाहनों से आने वाले श्रद्धालुगण छावनी नाका चौराहा से पुराने कलेक्टर कार्यालय के पास होते हुए जेल के पिछे से पार्किंग नम्बर 03/04 में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे । सुसनेर-गंगापुर मार्ग एवं कानड़ से आने वाले ट्रेक्टर एवं पिकअप या अन्य लोडिंग वाहन छावनी नाका चौराहा से पुराने कलेक्टर कार्यालय होते हुए जेल के पिछे या जेल के पास होते हुए पार्किंग नम्बर 03/04/05 में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे । ग्राम कसाईदेहरिया की तरफ से आने वाले वाहन चालक अपने (ट्रेक्टर-पिकप-लोडिंग वाहन एवं दो पहिया वाहन नाले के उस पार पार्क करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था –
पार्किंग नम्बर 01- पंचायत भवन के सामने बैजनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालु एवं वाहन चालक अपना वाहन, दो पहिया वाहन पंचायत भवन परिसर में पार्क कर सकेंगें।
पार्किंग नम्बर 02- पंचायत भवन के सामने रोड़ के उस पार श्रद्धालुगण अपना चार पहिया वाहन उक्त स्थान पर पार्क कर सकेंगे।
पार्किंग नम्बर 03 एवं 04, पंचायत भवन के सामने कुछ दूरी पर बायें तरफ ट्रेक्टर-ट्राली, लोडिंग वाहनों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन पार्किंग नम्बर 03 एवं 04 में पार्क कर सकेंगे।
पार्किंग नम्बर 05 – जिला जेल के पास स्थिति खाली भूमि पर ट्रेक्टर ट्राली एवं लोडिंग वाहनों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन पार्किंग नम्बर 05 में पार्क कर सकेंगें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here