बच्ची के होमवर्क नहीं करने पर हैवान बनी टीचर – नर्सरी की 4 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा, चेहरे और हाथ पर पड़े निशान

इंदौर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक टीचर ने नर्सरी में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची की बुरी तरह पिटाई की। मासूम का गुनाह बस इतना था कि उसने अपना होमवर्क नहीं कर पाई । टीचर ने बच्ची को इतनी जोर से मारा कि बच्ची के गाल और चेहरे पर हाथ के निशान पड़ गए। बच्ची के चेहरे पर नाखून के निशान पड़ गए। इस मामले में बच्ची के पिता ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना इंदौर के खजराना के खिजराबाद स्थित एमजीएन स्कूल की है।

छुट्‌टी के बाद घर जाने पर मां ने देखे निशान

जब दोपहर में मासूम अलमीरा खान की छुट्‌टी हुई और वह इसी स्कूल की कक्षा 2 पढ़ने वाले उसके भाई आहिल के साथ घर पहुंची। तो बच्ची को रोते देख मां ने चेहरे पर निशान देखे और कारण पूछा। बच्ची ने होमवर्क नहीं करने के कारण टीचर मेहरून्निसा खान द्वारा पिटाई की बात कही।

एक महीने पहले भी टीचर ने की थी पिटाई

यहां अलमीरा ओर बेटे आहिल को लेकर उनकी मां एमजीएन स्कूल पहुंची। तो स्कूल प्रबंधन की ओर से ठीक से बात नहीं की गई। पुलिस से शिकायत की बात कही तो माफी मांगने लगे। इसके बाद मां ने बच्ची के पिता तस्लील खान को जानकारी दी। तस्लील ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद खजराना थाने शिकायत में कर दी। तस्लील ने बताया कि इसी टीचर ने एक माह पहले भी बच्ची को पीटा था।

टीचर ने बच्ची के परिजनों से माफी मांगी

एमजीएन स्कूल के संचालक जेन उर्फ विक्की कुरैशी ने बताया कि वह गुरुवार को भोपाल गए थे। प्रिंसिपल नसीम खान भी स्कूल में नहीं थी। उन्हें टीचर मेहरुन्निसा खान के द्वारा मारपीट की जानकारी लगी। इस मामले में कोर कमेटी को जानकारी दी है। टीचर पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे टीचर ने भी बच्ची के परिजनों से माफी मांगी थी।

मामले की चल रही जांच

मामले में खजराना थाने के एएसआई दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। बच्ची को पीटने के मामले में स्कूल संचालक के बयान लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here