मंत्री डॉ.यादव यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से मिले

0
162

उज्जैन । शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव यूक्रेन से लौटे उज्जैन मूल के विद्यार्थियों के घर पहुंचकर उनसे मिले तथा विद्यार्थियों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल और सुश्री विनीता शर्मा भी मंत्री डॉ.यादव के साथ थे। मंत्री डॉ.यादव यूक्रेन से लौटे प्रभाव परमार, आशीष शर्मा, आकाश भार्गव और विनीत मूसले से जाकर मिले। विद्यार्थियों ने मंत्री के समक्ष यूक्रेन में हुए अनुभव साझा किये। मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को फूलमाला और भेंट देकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वे चिन्ता न करें, सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जायेगी।

यूक्रेन से आई आशि शर्मा ने बताया कि वे 28 फरवरी को यूक्रेन से लौटी हैं। मंत्री डॉ.यादव ने उनसे कहा कि वे अपनी पढ़ाई और भविष्य की चिन्ता न करें। एक अन्य छात्र आकाश भार्गव ने बताया कि यूक्रेन में बीते दिनों काफी मुश्किल समय रहा है। भारतीय मूल के कई विद्यार्थियों को बहुत समय तक बंकर में छिपकर रहना पड़ा। जब यूक्रेन से भारत लौटने की बात आई तो उन्हें 25 से 30 किलो मीटर पैदल चलना पड़ा, तब जाकर वे अपने गन्तव्य पर पहुंच सके। आकाश के रिश्तेदारों ने बताया कि यूक्रेन संकट के बाद वे सभी लोग कई रातों तक सो नहीं पाये गये। उन्हें अपने बच्चों की काफी चिन्ता हो रही थी। सभी बच्चे सकुशल लौट आये। इसके लिये वे सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here