गुचराई गांव में एक साल पहले वैक्सीनेशन टीम पर हमला करने वाले आरोपी अब गवाहों को धमका रहे हैं। वैक्सीनेशन टीम में शामिल आशा कार्यकर्ता का कहना है कि उसे दोनों आरोपी डरा रहे हैं। इतना ही नहीं गांव के लोगों द्वारा भी उस पर गवाही नहीं देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर कुछ लोग आए दिन अपशब्द कहते हैं। मामले में आशा कार्यकर्ता ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया है।
उसने एसपी को बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे वह महिलाओं एवं बच्चों को आयरन की गोली बांट रही थी। इसी दौरान विजय और मलखान यादव आए। उन्होंने कहा – तू गवाही क्यों दे रही है। गवाही दी तो तेरा सिर काट देंगे, तुझे गांव में रहने नहीं देगें, तेरे बच्चों का निकलना मुश्किल कर देंगे। डरी कार्यकर्ता ने पुलिस वे उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।