बुरहानपुर जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर बड़ी लापरवाही सामने आई। एक मरीज के परिजन इंदौर रैफर किए गए मरीज को बार बार ऑक्सीजन लगाने की गुहार करते रहे, लेकिन प्रबंधन के लोग अनदेखी करते रहे।
दिनेश निवासी संतोष खामनी का 2 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था। युवक गंभीर रूप से घायल है। वह जिला अस्पताल में भर्ती था। उसे सीटी स्कैन के लिए जलगांव भेजा गया था। शनिवार को युवक को जलगांव से बुरहानपुर वापस लाया गया, जहां से इंदौर रैफर किया गया। इस दौरान अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। मरीज को एंबुलेंस मिलने तक अस्पताल के कर्मचारियों ने ऑक्सीजन निकाल दी। इतना ही नहीं बोतल खाली होने के बाद भी किसी उसे निकालने की सुध नहीं थी।
मरीज के परिजन बार-बार मिन्नतें करते रहे, लेकिन कोई उसे ऑक्सीजन लगाने को तैयार नहीं था। इधर, मरीज दर्द से तड़प रहा था। वहीं, परिजन 108 नंबर पर फोन लगाते रहे, उन्हें यही जवाब मिला कि अभी एंबुलेंस नहीं है। काफी देर बाद जब एंबुलेंस आई, तब उसमें ऑक्सीजन की सुविधा होने पर मरीज को राहत मिली और उसे रैफर किया गया।