आओ उज्जैनवालों करें नई शुरूआत संपन्न भी मांग रहे भीख, फर्जी भिक्षुको को घर भिजवाये जिला प्रशासन- मंगेश श्रीवास्तव

0
161

उज्जैन। अवंतिका नगरी उज्जैनी में आजकल धंधा बना लिया है भीख मांगकर कमाई करने का। संपन्न लोग भी भीख मांग रहे हैं।
इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के युवा अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने आव्हान किया कि आओ उज्जैन शहरवासियों करें एक नई शुरूआत और शहर को भिक्षुक मुक्त बनाएं। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन शहर पर्यटन, सिंहस्थ के कारण विश्व पटल पर अलग पहचान रखता है। वहीं हाल ही में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में उज्जैन शहर का नाम आ गया है, फिर भी हमारा उज्जैन शहर भिखारी मुक्त नहीं हो पा रहा है जो सही में इस लायक है कि अपना गुजर बसर नहीं कर सकते उनकी जिला प्रशासन, एनजीओ, आश्रमों एवं संस्थाओं के माध्यम से गोद लेकर उनकी भीख मांगने की आदत छुड़वाये। आजकल विश्व प्रसिध्द बाबा महाकाल मंदिर के समीप, रेलवे स्टेशन, चामुंडा माता चौराहा, अन्य मंदिरों के बाहर, रामघाट पर उत्सवों में भिक्षुकों के कारण जाम लग जाता है, वहीं कई बार इनके बीच झगड़े और आने वाले यात्रियों को परेशान करने के मामले भी सामने आते रहते हैं। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि फर्जी भिक्षुकों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रशासन उन्हें उनके घर भिजवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here