मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया राजस्थानी फ़िल्म प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन

0
293

जयपुर सीएम हाउस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री जननायक कहलाने वाले अशोक गहलोत ने अपने कर कमलों द्वारा फिल्म प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन कर राजस्थानी सिनेमा जगत को अनुग्रहित कर दिया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता लेखक निर्देशक सामीर खान ने बुकलेट भेंट की, एवं निर्माता सैय्यद हारून अली, राधाकृष्ण टाक और मलाराम, गुमान राम देवड़ा और फ़िल्म के कई कलाकार मौजूद रहे फ़िल्म के निर्देशक अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए राजस्थानी फिल्मों का अहम योगदान रहा है। फिल्म के निर्देशक सामीर खान ने राजस्थानी भाषा को लेकर और राजस्थानी फिल्मों को मिलने वाला अनुदान व राजस्थानी फिल्मों को लेकर सिनेमा मालिकों द्वारा आनाकानी कर राजस्थानी फिल्मो को दरकिनार करने के बारे में अवगत करवाया। जन नायक अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थानी फिल्मों के लिए मुझसे जो कुछ भी होगा मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करूंगा और एस के सिल्वर स्क्रीन की पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म प्यारो बाबुल के सफल होने की शुभकामनाएं दी।

निर्माता सैय्यद हारून अली,राधाकृष्ण टाक, मलाराम व गुमानाराम देवड़ा ने फ़िल्म की पोस्टर फ्रेम भेंट की तथा जननायक अशोक गहलोत का जोधपुरी साफ व सूत की माला पहनाकर स्वागत किया और धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here