मॉल और शोरूम से कपड़े चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। व्यापारियों ने चोरों के सीसीटीवी फुटेज शोरूम और दुकान संचालकों के इंटरनेट मीडिया ग्रुप में जारी किए।
मंगलवार को आरोपित जैसे ही एक मॉल में घुसे, उन्हें पकड़कर तुकोगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपितों ने दो जगह चोरी करना कुबूला है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों के नाम रवि मीणा निवासी खंडित गंगापुर सिटी राजस्थान और मदनमोहन मीणा निवासी खंडित गंगापुर सिटी राजस्थान हैं। दो आरोपित हंसमुख और राजेश फरार हैं। आरोपित इंद्रप्रस्थ टावर स्थित शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंचे थे। संचालक सुधीर राठौर (कालिंदी गोल्ड) ने पुलिस को बताया कि आरोपित कपड़े पसंद करने के बहाने काफी देर शोरूम में टहलते रहे और शर्ट-लोवर आदि कपड़ों में छुपा लिए। उनके जाने के बाद संचालक को शक हुआ और सीसीटीवी फुटेज जांचे। आरोपित एक-दूसरे की आड़ लेकर अपने कपड़ों में शोरूम के कपड़े छुपा रहे थे। सुधीर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सभी मॉल व प्रमुख बाजारों के व्यापारियों के इंटरनेट मीडिया ग्रुप में सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए। थोड़ी देर बाद आरोपित एमजी रोड स्थित टीआइ मॉल पहुंचे, तो व्यापारियों ने उन्हें पकड़ लिया। टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक आरोपितों ने बताया कि वे उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आए थे। घूमने के लिए इंदौर आ गए और कपड़े चुरा लिए। गिरफ्तारी के बाद सी-21 मॉल के शोरूम मैनेजर इंदरसिंह भी थाने पहुंचे और बताया कि आरोपितों ने उनके यहां से भी कपड़े चुराए थे।