ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे सिंधिया – पिता माधवराव की जयंती पर भजन संध्या में होंगे शामिल, MITS में ड्रोन स्कूल का करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन के प्रवास पर आ रहे हैं। हांलाकि उनका दौरा चार दिन का है, लेकिन एक दिन वह इंदौर में बिताएंगे। 10 मार्च को केन्द्रीय मंत्री के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती है। इसके अलावा कई कार्यक्रम में उनको भाग लेना है। गुरुवार को सिंधिया सुबह 11 बजे गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे किशनबाग बहोड़ापुर में 30 बिस्तरीय अस्पताल और आगरा-मुम्बई मार्ग से बरागांव तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

इसके बाद अपरान्ह 3.45 बजे फूलबाग मैदान में पं. रमेशभाई ओझा की श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचेंगे। शाम 5 बजे MITS में ड्रोन स्कूल का शुभारंभ और बालक छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम 6.30 बजे कटोराताल रोड़ स्थित छत्री परिसर में पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपने पिता स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर रखी गई भजन संध्या में शामिल होंगे।

शुक्रवार को जेएएच का निरीक्षण

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 11 मार्च को सुबह 9 बजे जयारोग्य अस्पताल समूह का निरीक्षण करने जायेंगे। सिंधिया अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 1.45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा गढ़कोटा सागर के लिये प्रस्थान करेंगे। केन्द्रीय मंत्री गढ़कोटा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 5.45 बजे वापस ग्वालियर लौटेंगे। सिंधिया शाम 6 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स में सर्व वैश्य समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7.15 बजे दैनिक भास्कर समाचार पत्र के हैल्थ केयर अवार्ड कार्यक्रम में भाग लेंगे।

शनिवार को जनसंपर्क और कलेक्ट्रेट में होंगी समीक्षा बैठकें

ग्वालियर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 12 मार्च को सुबह 7 बजे स्वच्छता अभियान “गली-गली – वार्ड-वार्ड” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद सुबह 11.45 बजे कलेक्ट्रेट पहुँचकर ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति एवं शहर के विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद दोपहर डेढ़ बजे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने जाएंगे। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे। सिंधिया शाम 4 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से वायुमार्ग द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे। रविवार को पूरा दिन वह इंदौर में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles