नगर निगम ने लाइसेंस बनवाने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया है। व्यापारियों की सुविधा के लिए आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में व्यापारियों के लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण के कार्य होंगे। शिविर का आयोजन लार्डगंज स्थित लक्ष्मी साड़ी सेंटर के सामने किया जाएगा।
बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह के मुताबिक व्यापारियों की सुविधा के लिए लाइसेंस बनाने शिविर आयोजन किया जा रहा है। शिविर लार्डगंज व्यापारी संघ के सहयोग से लगाया जाएगा। दो दिवसीय शिविर का आयोजन आज और 11 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया गया है।
लाइसेंस नहीं बनवाया तो होगी मुश्किल
बाजार अधीक्षक ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक लाइसेंस का नवीनीकरण ना होने पर नगर निगम द्वारा अप्रैल माह में 25% विलंब शुल्क, मई माह में 50% विलंब शुल्क और जून माह में 100% विलंब शुल्क लिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में 31 मार्च के बाद बिना लाइसेंस के व्यापार करने पर तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी।