साइबर अपराध से निपटने के लिए प्रशिक्षण ले रहे स्पेशल फिफ्टी सिक्स

विभिन्न थानों के 56 अनुसंधानकर्ता अधिकारी व कर्मचारियों को साइबर अपराध की विवेचना के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें इंटरनेट मीडिया, साइबर फाइनेंशियल फ्राड, हैकिंग, साइबर फारेंसिक, सीडीआर व आइपीडीआर एनालिसिस संबंधी तकनीकी अनुसंधान में उन्हें पारंगत किया जा रहा है।

तीन दिनी प्रशिक्षण सत्र की बुधवार से शुरुआत हुई।

इंदौर जिले में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकधाम व अनुसंधान के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया पर आयोजित किया गया हैं, जिसमें राज्य साइबर पुलिस द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ कुल 56 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सायबर अनुसंधान एवं जागरूकता संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। इसमें साइबर संबंधी अपराध के प्रकार व इनके अनुसंधान के संबंध में विषयवार फाइनेंशियल फ्राड, यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड, लिंक भेजकर किए जाने वाले फ्राड, इंटरनेट मीडिया संबंधित अपराध व फ्राड, वेबसाइट/इमेल हैकिंग, सायबर फारेंसिक, प्राप्त तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर अनुसंधान में इनकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई।

तीस थानों के प्रशिक्षणार्थी

प्रथम दिवस इंदौर के 30 थानों के एसआइ एक, एएसआइ 15, प्रधान आरक्षक 22, आरक्षक 18 शामिल हुए। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र नौ से ग्यारह मार्च तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण में साइबर संबंधी अपराधों में आइटी एक्ट के प्रविधानों के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही व अनुसंधान के सबंध में जानकारी प्रदाय की गई। पहले दिन आयोजित साइबर संबंधी अपराध के अनुसंधान में निर्धारित विषय पर विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासा अनुसार अनुसंधान के दौरान प्राप्त किए जाने वाले तकनीकी साक्ष्यों का संकलन व विश्लेषण करने की प्रक्रिया को समझाया गया।

साइबर संबंधी अपराधों के अनुसंधान के लिए आयोजित उक्त प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में राज्य सायबर पुलिस जोनल कार्यालय इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक श्रृष्टि भार्गव, निरीक्षक रामसुमेर तिवारी, निरीक्षक सोनल सिसोदिया, उपनिरीक्षक आशीष जैन, उप निरीक्षक मनीषा, अम्बाराम बारूड, आरक्षक महावीर, विक्रांत आदि द्वारा निर्धारित विषयवार प्रस्तुतिकरण किया जाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दरअसल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य साइबर मुख्यालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश के जिला पुलिस बल के अनुसंधानकर्ता अधिकारियों को साइबर संबंधी विवेचना में दक्षता हेतु तीन दिवसीय साइबर अनुसंधान एवं जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के परिपालन में राज्य साइबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles