आगर जिले के बड़ोद कस्बे को स्वच्छता में अव्वल लाने के लिए नपा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ोद कस्बे में वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है, लेकिन मीट दुकानदार वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के मुख्य द्वार पर ही गंदगी फैला रहे हैं। जिसके कारण नगर की स्वच्छता खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि नगर की सौंदर्यता बढ़ाने के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है। मगर पड़ोरी मीट के दुकानदारों द्वारा जानवरों की फिग व अन्य गंदगी मुख्य द्वार पर फेक कर जा रहे हैं। जबकि वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर गंदगी को लेकर अलग-अलग स्थान बनाए गए हैं। नगर परिषद को चाहिए कि इस पर ध्यान दें, तथा गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बड़ोद कस्बे में 10 पीपीटी एवं 30 के एलडी क्षमता का वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का चल र जिसमें कंक्रीट, लकड़ी, स्टील, पुष्टा, प्लास्टिक की सामग्री के अलग-अलग स्थान बनाए गए। उसके बावजूद भी लोग गंदगी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में ना फेंक कर उसके मुख्य द्वार पर ही फेंक कर चले जाते हैं।