भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत की बधाइयां एवं खेती किसानी सहित प्रत्येक क्षेत्र का ध्यान रखते हुए जन हितेषी बजट लाने के लिए मुख्यमंत्री जी का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया । चौधरी दर्शन सिंह कहा कि 2022-23 का बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 50% बजट खर्च होगा । बजट में खेती किसानी सहित सभी क्षेत्र का ध्यान रखा है। बजट में सिंचाई क्षमता को साल 2025 तक 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें आज मुख्यमंत्री जी से नये सत्र में दुधी सिंचाई परियोजना का कार्य प्रारंभ करने का आग्रह किया ।जिला नर्मदापुरम के बनखेड़ी विकास खंड की संपूर्ण खेती भूमिगत जल से सिंचित है । वर्तमान में गिरता हुआ भूमिगत जल स्तर क्षेत्र के किसानों के लिए चिंता का विषय है । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान जी के चांदौन प्रवास के दौरान दुधी सिंचाई परियोजना के तहत दुधी नदी पर बांध के निर्माण की तकनीकी समस्याओं को दूर कर शीघ्र बांध निर्माण प्रारंभ किए जाने की बात कही गई थी । जिसके संबंध में आज माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई ।