अशोकनगर में नए जिला चिकित्सालय बनाने को लेकर जगह का चयन कर लिया गया है। गुना रोड स्थित बरखेड़ी गांव के पास पड़ी सरकारी जमीन पर भवन आकार लेगा। मुख्य मार्ग और पर्याप्त जगह होने की वजह से इसका चयन किया गया है।
शनिवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव और कलेक्टर उमा महेश्वरी जगह देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित करने के लिए अस्पताल की नई बिल्डिंग की तैयारियां करने जगह तलाशी जा रही है। पर्याप्त जगह होने की वजह से आगामी भविष्य में मेडिकल कॉलेज भी इसी स्थान पर स्थापित हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह जगह जिला अस्पताल के लिए बेहतर है। वर्तमान जिला चिकित्सालय में जगह कम होने से उसमें और सुविधाएं नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इसलिए दूसरे स्थान का चयन किया गया है।