T-20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट – गृहमंत्री मिश्रा ने विजेता टीम को ट्रॉफी और चेक दिया, बल्ला थामकर लगाए चौके-छक्के

उनाव रोड स्थित स्टेडियन मैदान पर खेले जा रहे T-20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें करीम स्पोर्ट नागपुर ने राका क्लब मथुरा को 40 रन से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। विजेता टीम को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार और ट्राॅफी मुख्य अतिथि गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के भतीजे डॉ. विवेक मिश्रा ने दिया। द्वितीय पुरस्कार के रूप में भी डॉ. विवेक मिश्रा ने 50 हजार की राशि एवं ट्राफी टीम काे दी।

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करीम स्पोर्ट नागपुर ने 20 ओवर में 208 रन बनाए, जिसके जवाब में राका क्लब मथुरा 168 पर ही ढेर हो गई। फाइनल मैच करीम स्पोर्ट नागपुर ने 40 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार करीम स्पोर्ट नागपुर के अभिषेक पाठक को दिया गया। इसी के साथ बेस्ट ऑलराउंडर पुरस्कार भी अभिषेक पाठक को दिया गया।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लगाए चौके-छक्के

क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हाेने पहुंचे मिश्रा ने बल्ला थामा और पहली ही गेंद को मैदान से बाहर भेज दिया। इसके बाद उन्होंने कई शॉट खेले, जो चौके-छक्के में तब्दील हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here