सागर कलेक्टर की हिदायत – शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हुआ तो पटवारी, दरोगा होंगे जिम्मेदार, सख्त कार्रवाई की जाएगी

सागर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने पटवारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को हिदायत दी है। उन्होंने सोमवार को बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण, नगर निगम क्षेत्र में शासकीय भूमि पर यदि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र का पटवारी, दरोगा, टैक्स कलेक्टर और कोटवार जिम्मेदार होंगे। जिम्मेदारी तय कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देखने में आया कि विभिन्न अनुविभागीय कार्य क्षेत्रों में बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण कर उपयोग किया जा रहा था। नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सड़कों और अन्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। आजू-बाजू शासकीय जमीन है। इन पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

सिविल लाइन चौराहे से कालीचरण चौराहे तक और आईजी ऑफिस से तिली चौराहे तक, तिली चौराहे से दीनदयाल चौराहे तक शासकीय जमीन चिंहित करें। उस पर फेंसिंग भी कराएं। अब यदि इन जमीनों पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें पिछले दिनों प्रशासन ने बड़तूमा में करोड़ों रुपए कीमती शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई है। वहीं शहरी क्षेत्र में कई स्थानों से अतिक्रमण हटवाकर जमीन खाली कराई गई हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles