महाकाल की तस्वीर को किया अपमानित भक्तों की भावना को ठेस, कार्रवाई हो

0
97

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के फोटो का एक धर्म विशेष के व्यक्ति द्वाराजानबूझकर अपमान किया गया है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है।

दरअसल महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जितने भी कार्ड एवं पोस्टर छपवाए जाते हैं उन पर महाकालेश्वर के शिखर एवं ज्योतिर्लिंग का फोटो प्रिंट किया जाता है। विगत शिवरात्रि पर्व के दौरान ड्यूटी पर लगे शासकीय कर्मचारियों,अधिकारियों एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए मंदिर समिति द्वारा मंदिर में प्रवेश हेतु पास जारी किए गए थे उपरोक्त पास बिजली विभाग के नई सड़क झोन में आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरव्यत आर्यव्रत श्रमजिवि पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से एमपीवी के बड़ी अधिकारी से मांग की है हिन्दू की धार्मिक भावनाओं को दिश पहुजाई है वहीं विश प्रसिद्द बाबा महाकाल मंदिर के पास को वाडकर धार्मिक भावनाओं को डिश पुजाई है कर्मचारी अकबर अली को भी बिजली विभाग का कर्मचारी होने के नाते उक्त पास जारी किया था परंतु अली द्वारा उस पास को उपयोग पश्चात कार्यालय के सामने स्थित कीचड़ में फेंक दिया गया। इस तरह भगवान का अपमान देख लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया जिसके बाद हिंदू श्रद्धालुओं ने इस मामले में अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि ऐसे दोषी लोगों पर प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाना चाहिए एवं आगे से ऐसे धर्म विशेष लोगों को पास जारी किए जाने से बचना चाहिए आर्यव्रत श्रमजिवि पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने मांग की
उक्त कर्मचारी द्वारा किया गया दुस्साहस इस बात का परिचायक है कि इसके हौसले इतने बुलंद है इसने अपने जारी किए गए पास को फाड़ कर कार्यालय के सामने कीचड़ में ही फेंक दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here