सीहोर में शहीद की पत्नी को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिया एक करोड़ का चेक

ग्राम धामंदा में निवासरत प्रथम सीडीएस विपिन रावत के अंगरक्षक शहीद जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की धर्मपत्नी सुनीता चंद्रवंशी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

भोपाल स्थित कार्यालय में इछावर विधायक पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौजूद थे। बुधवार को इछावर विधायक पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनशीलता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। शहीद जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की धर्मपत्नी सुनीता चंद्रवंशी को जीवन यापन के लिए शासकीय नौकरी प्रदान करने का अनुरोध भी इछावर विधायक पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री से किया है।

उल्लेखनीय है की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय सेना में सेवा दे रहे मध्य प्रदेश के जवानों के शहीद होने पर उनके परिजनों को सहायतार्थ को एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाती है। विधायक वर्मा ने कहा कि हम बलिदानी परिवार की आंशिक रूप से सहायता कर कृतज्ञ हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles