सैलाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान भीलो की खेड़ी ग्राम पंचायत का दौरा करने पहुंचे रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अनुपस्थित रहने पर पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत सचिव दीपाली पुरोहित कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाई गई थी। वहीं ग्रामीणों से चर्चा के दौरान भी कलेक्टर को पंचायत सचिव के अनुपस्थित रहने के संबंध में शिकायत मिली । जिस पर कलेक्टर ने कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि बुधवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सैलाना जनपद क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे थे जहां उन्होंने शासकीय स्कूलों के निरीक्षण के साथ ग्राम पंचायत भीलो की खेड़ी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया था। शासकीय स्कूलों में पहुंचकर कलेक्टर ने शिक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और स्कूल के बच्चों से चर्चा भी की। कलेक्टर जब भीलो की खेड़ी गांव पहुंचे तो ग्राम पंचायत सचिव मौके पर अनुपस्थित मिली ।वही कलेक्टर ने गांव के लोगों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी पूछी तो ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव गांव में आती ही नहीं है। जिस पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पंचायत सचिव दीपाली पुरोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।