मध्यप्रदेश द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें रायसेन के 30 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि रहे सीबी तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं एके सिंह डाइट प्राचार्य और अर्जुन सिसोदिया, सहायक परियोजना समन्वयक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शिक्षकों का अनुभव उनके ज्ञान और समझ पर आधारित है। जब शिक्षक सक्रिय रूप से नवाचार करने के लिए प्रेरित होते हैं तो वह पूरी शिक्षा प्रणाली को एक नए रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। शून्य निवेश नवचार प्रति आधारित नवचार के मध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रभाव ला रही है। मंच के आयोग के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मोहनीश पटेल और नारायण सिंह अरविंदो सोसाइटी द्वारा किया गया। शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सांची से संतोष मालवीय, बबलू चढ़ार, रुबी तिवारी बाड़ी से यशवंत मालवीय गैरतगंज से कमल सिंह रजक का सम्मान हुआ।