वनस्टाप सेंटर की गार्ड से मारपीट का मामला – नाबालिग किशोरियों पर 307 का मामला दर्ज, किशोर न्यायालय में किया पेश

छतरपुर में वन स्टॉप सेंटर में दो नाबालिग छात्राओं द्वारा महिला गार्ड के साथ मारपीट करने के मामले में बड़ी कार्रवाई निकलकर सामने आई है। घटना को अंजाम देने वाली 2 नाबालिग किशोरियों पर सिविल लाइन थाने में 307 का मामला दर्ज हुआ। जहां अब इन किशोरियों को आज बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

विदित हो कि बुधवार की रात छतरपुर शहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित महिला बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का है। जहां रह रही 2 नाबालिग लड़कियां देर रात 12 बजे वन स्टाप सेंटर से भाग निकलने की नाकाम कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात गार्ड 50 साल मुस्तरी बेगम से गेट की चाबी छीनने की कोशिश की तो उसने चाबी नहीं दी और न ही निकलने दिया। लड़कियों ने उन्होंने महिला को बंधक बनाकर लकड़ी के उरसा-बिल्ला (रोटी बनाने के लकड़ी का सामान) से जमकर पीटा जिसमें उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे देर रात ही जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है।

सिविला लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों किशोरियों पर 307 का मामला दर्ज कर उन्हें किशोर कोर्ट में पेश किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles