इंदौर फूलों से सजी पालकी में दर्शन देने निकले साईं बाबा

इंदौर शहर साईं भक्त सेवा समिति द्वारा 22 दिन 22 स्थानों से निकालने वाली साईं बाबा प्रभातफेरी दूसरे दिन रविवार को राजेंद्र नगर स्थित जवाहर नगर से निकाली गई।

इसमें अलसुबह ही सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर बाबा की आरती के साथ प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। जवाहर नगर से निकली बाबा की प्रभातफेरी में बाबा फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। जगह-जगह भक्तों ने बाबा की आरती उतारकर उनका आशीर्वाद लिया।

सेवा समिति एवं प्रभातफेरी आयोजक सचिन शर्मा एवं सन्नी शर्मा ने बताया कि तड़के 4 बजे बाबा का अभिषेक व पूजन का क्रम शुरू हुआ। तड़के 5 बजे पंडि़तों के सान्निध्य एवं सैकड़़ों भक्तों की मौजूदगी में महाआरती की गई। इसके बाद बाबा की पालकी राजेंद्र नगर एवं जवाहर नगर के आसपास के क्षेत्रों में निकाली गई। यहां भक्तों ने अपने घरों के बाहर और मार्ग में रंगोली बनाकर पालकी की अगवानी की। राजेंद्र नगर व जवाहर नगर के जिस क्षेत्र से पालकी निकाली गई वहां प्रत्येक घर से महिलाओं ने आरती कर बाबा की आशीर्वाद लिया।

22 दिन 22 स्थानों से निकलेगी प्रभातफेरी – बाबा की प्रभातफेरी में भजन गायक महेश शर्मा, सुरेश अय्यर, श्रीराम पाटीदार, गोपाल शर्मा, भवानी ठाकुर, नरेंद्र उपाध्याय, वीरजी, विपिन कसेरा, मंजुला शर्मा, सुनिता शुक्ला, डाली स्नेही ने भजनों की प्रस्तुति भी दी। जवाहर नगर से निकली बाबा की पालकी विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: अपने स्थान पहुंची जहां आरती के साथ प्रभातफेरी का समापन हुआ। सेवा समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, मधु प्रकाश तोमर एवं राजेंद्र गर्ग ने बताया कि 22 दिन 22 स्थानों से बाबा की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसके समापन के पश्चात बड़ा गणपति चौराहे से बाबा की महाआरती के पश्चात भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। रामनवमी पर्व पर निकलने वाली इस पालकी यात्रा में शहर की चारों दिशाओं से भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles