उज्जैन में प्रतिवर्षानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकलने वाला बाबा महाकाल का ध्वज चल समारोह इस वर्ष 22 मार्च रंगपंचमी महापर्व पर निकलेगा।
रंगपंचमी की शाम को विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाकालेश्वर मंदिर सभामंडप में ध्वज का पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात ध्वज चल समारोह अपने पूर्ण वैभव, साज सज्जा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगा। ध्वज चल समारोह महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा, तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, कंठाल, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर होता हुआ रात्रि करीब 10.30 बजे पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगा। चल समारोह में बाबा की ध्वजा के साथ ही वर्ष में एक बार सजने वाले सेहरे के दर्शन भी भक्तों को होंगे। ध्वजा का पूजन कर श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेंगे । महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह समिति पुजारी एवं पुरोहित परिवार ने महाकाल भक्तों से अनुरोध किया है कि ध्वज चल समारोह में बाबा की ध्वजा के दर्शन कर पुण्य लाभ जरूर ले।