राजगढ़ में बच्चों के साथ कलेक्टर ने बनाई पेंटिंग – स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर ने की वॉल पेंटिंग, हौसला बढ़ाने के साथ सौंदर्यीकरण का अनूठा प्रयोग

स्वच्छ मिशन अंतर्गत शहर को सुंदर बनाने की कवायद की जा रही है। स्कूली बच्चों में भी इसे लेकर उत्साह बरकरार है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की बाउंड्री वॉल पर स्कूली बच्चों ने दीवारों पर सुंदर चित्रकारी की। इस दौरान कलेक्टर ने भी मौके पर आकर कलाकृतियां उकेरी, कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने स्कूली बच्चों के हौसला बढ़ाने के इस अनूठे तरीके के कारण बच्चों में दीवार लेखन वाल पेंटिंग को लेकर जोश है।

रविवार को स्वच्छ मिशन 2022 अंतर्गत स्कूली बच्चों ने जिला अस्पताल रोड़ पर उकृष्ट विद्यालय की दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी की। इस दौरान कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर सायकल चलाते हुए युवक की कलाकृति रंगों से उकेरी। कलेक्टर ने बच्चों के बीच पहुंचकर स्वच्छता का महत्व समझाया और सौंदर्यीकरण के लिए की जा रही चित्रकारी से सीख और बचत का महत्व बताया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles