रीवा जिले के दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो पहला हादसा बिछिया थाना अंतर्गत भटलो गांव का हुआ। जहां युवती की लाश नहर पर मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं दूसरा हादसा गोविंदगढ़ क्षेत्र का है।
यहां तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को एसजीएमएच की मर्चुरी में रखावा दिया था। जहां पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।
बिछिया: घर से गई थी नहाने, आई लाश
थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि रूकमणि कोल (22) निवासी भटलो रविवार की सुबह घर से नहर नहाने गई थी। दावा है कि मिर्गी के झटके लगते ही माइनर नहर में गिरकर डूब गई। दोपहर के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बरामद करते हुए एसजीएमएच भेजवा दिया था।
गोविंदगढ़: नहाते समय बालक तालाब में डूबा
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का अमन साहू (11) रविवार की दोपहर तालाब में नहाने गया था। दावा है कि ज्यादा गहराई की ओर जाने से डूब गया। आसपास के लोगों ने बालक को डूबता देखकर बचाने की कोशिश की। लेकिन असफल होने पर ग्रामीणों को सूचना दी। जब तक गांव वाले पहुंचे तब तक बालक डूबकर मर गया।