छतरपुर में अवैध और कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। जहां कच्ची शराब बनाने वालों छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गौरिहार थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी धीरज अहिरवार अपने घर के बाड़े में कच्ची शराब बना रहा है। सूचना पर गौरिहार थाने की टीम ने दबिश दी और आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद सिह दांगी, उपनिरीक्षक रोहित द्विवेदी, ASI प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक हरिशरण यादव, हरिराम, महिला आरक्षक अंकिता सिहं, आरक्षक संदीप, कपिंद्र, राजीव सैनी, धर्मेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।