सिंगोली:- नगरपालिका सिंगोली में कचरा संग्रह करने वाली गाड़ी से प्रतिदिन अलाउंस किया जाता है कि आपके भुगतान से ही नगर का विकास किया जाता हैं इसलिए अपना बकाया कर समय पर जमा कराए । कर जमा न करने वाले नागरिको को नपा द्वारा नोटिस दिया जाता हैं ओर कनेक्शन भी काटे जाते हैं । नगर के नागरिको की भी नेतिक जिम्मेदारी बनती है कि समय पर अपना कर जमा कराए ।
नैतिकता और जिम्मेदारी का हवाला देने वाली सिंगोली नपा का खुद का 60 लाख विधुत बिल लम्बे समय से बकाया हैं ,,जिस पर आला अधिकारी जनप्रतिनिधि कई समय से मौन है । इस बकाया बिल की पूर्ति करने के लिए विधुत विभाग सिंगोली को उच्च कर्मचारियों के द्वारा लगातार निर्देशित किया जाता रहा हैं । विधुत विभाग सिंगोली ने कई बार बिल जमा करने का आग्रह नपा सिंगोली से किया परंतु नपा के कानों पर जु तक नही रेंगी । पूर्व में भी नपा का बिल बकाया था जिससे शासकीय कार्य बाधित रहा था ओर आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कल फिर विधुत विभाग ने अपने विभागीय दायित्व को पूर्ण करने हेतु ओर बकाया राशि जमा नहीं कराने के कारण नपा का कनेक्शन काट दिया जिससे आज नपा का कार्य बाधित रहा । प्रश्न यह उठता है कि जनता से समय पर कर लेने वाली नपा अपने बिल का भुगतान क्यों नहीं कर पा रही हैं ..?ओर आखिर इस लंबित बिल भुगतान को कहा तक ले जाना चाह रही हैं ।