रीवा जिले के नईगढ़ी क्षेत्र में आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के निर्देश पर आबकारी वृत्त मऊगंज की टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा घरों में सर्चिंग की थी। जहां 7 प्रकरणों में 33 लीटर कच्ची शराब व 560 KG महुआ लाहन जब्त किया है।
इस टीम में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी प्रभारी मऊगंज, शबनम बेगम प्रभारी सिरमौर, अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा ब, आशीष शुक्ला प्रभारी चाकघाट, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, रमा गोविंद गहरवार, आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह गहरवार, उमाकांत तिवारी, विद्या सिंह सहित नगर सैनिक मनोज कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
नईगढ़ी के इन घरों में दी गई दबिश
बता दें कि मंगलवार की दोपहर आबकारी टीम नईगढ़ी में सबसे पहले अनीता जायसवाल के रिहायशी मकान से 100 किग्रा महुआ लाहन, सुनीता जायसवाल के रिहायशी मकान से 22 लीटर महुआ शराब, सविता जायसवाल के रिहायशी मकान से 200 किग्रा महुआ लाहन, शिववती जायसवाल के रिहायशी मकान से 3 लीटर महुआ शराब जब्त की।
इसी तरह हरदी गांव में राधा साकेत के रिहायशी मकान से 08 लीटर महुआ शराब, राजेश साकेत के रिहायशी मकान से 200 किग्रा महुआ लाहन, राम सहोदर साकेत के रिहायशी मकान से 60 किग्रा महुआ लाहन बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम किये गए।