सिंगरौली जिले के अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में बुधवार को दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति, तनाव मुक्ति, साइबर एवम अन्य विभिन्न अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें जिले के पुलिस कप्तान वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नशा के कारण मनुष्य तनाव से गुजर रहा है।
जिसके कारण अपराध के रास्ते पर चला जाता है, जिसे नशामुक्त करने के लिए काउंसिल किया जाना आवश्यक है। जिला स्तरीय नशा मुक्ति एवं महिला अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने संगोष्ठी आयोजित कर नशा मुक्ति, तनाव मुक्ति, साइबर अपराध एवं अन्य विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी साझा की है। कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अन्य लोग शामिल रहे हैं।