मंदसौर में अफीम की तस्करी – बाइक सवार तस्कर से 9 लाख की 6 किलो अफीम जब्त, जोधपुर निवासी तस्कर को देना थी डिलेवरी

मंदसौर के शहर कोतवाली थाना पुलिस ने 9 लाख 30 हजार के कीमत की 6 किलो अवैध अफीम के साथ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर कोतवाली टिआई अमित सोनी ने बताया कि पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी इसी आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात 8 बजे मंदसौर शहर के शिवना पुलिया मुक्तिधाम इलाके से बाइक आरजे 09 एस एच 8718 को रोक कर तलाशी लेने के दौरान बाइक सवार किशन पिता गोपाल दास बैरागी (30) निवासी बोएडा थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ के कब्जे से 6 किलो अवैध अफीम को जब्त किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध अफीम को राजस्थान के बड़ी सादड़ी तहसील के डूंगला गांव निवासी किशन नाम के शख्स से लेकर आया था और राजस्थान के जोधपुर निवासी संतोष नाम के शख्स को देने के लिए शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर जा रहा था। पुलिस ने अफीम देने वाले और लेने वाले व्यक्तियों को भी सह आरोपी बनाया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जब्त अफीम की कीमत 9 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here