कलाली हटाने को लेकर फिर हंगामा – शराब दुकान हटाने के लिए रहवासी सड़क पर उतरे, केडी गेट पर हंगामे के बाद कोठी पहुंचे

उज्जैन के केडी गेट स्थित शराब की दुकान हटाने के लिए लम्बे समय से चल रही मांग अब जोर पकड़ रही है। बीते हफ्ते हुए प्रदर्शन के बाद एक बार फिर रहवासी सड़क पर उतर कर प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है। कलाली के विरोध में बुधवार को रहवासियों ने हंगामा कर केडी गेट पर प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होंने तुरंत कलाली हटाने को लेकर कोठी स्थित प्रशासनिक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा ।

रहवासियों ने किया हंगामा

केडी गेट की देशी शराब की दुकान का 2001 से विरोध कर रहे है मोहम्मद मुख्तार कुरैशी ने बताया की लम्बे समय से कलाली का विरोध कर रहा हूँ लेकिन अब इसे जल्द नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन के साथ-साथ चक्का जाम भी किया जाएगा। प्रशासन ने कलाली के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व में हटाकर क्षेत्र में ही दूसरी जगह खुलवा दी थी। क्षेत्रवासी इसका भी विरोध कर रहे है बावजूद कलाली नहीं हटाने पर बुधवार को क्षेत्रवासियों ने सड़क पर जाम कर दिया । रहवासियों ने कोठी पर तहसीलदार सुदीप मीणा को ज्ञापन सौंपकर कलाली हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि 1 अप्रैल से मुस्लिमों का पर्व रमजान शुरू हो रहा है तब तक कलाली नहीं हटी तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles