3 दिवसीय गौरव दिवस,सीएम शिवराज सिंह उज्जैन आएंगे – हस्त शिल्प और व्यापार मेले का आयोजन होगा

उज्जैन में 3 दिवसीय गौरव दिवस 1 अप्रैल से मनाया जायेगा। इस दौरान हस्त शिल्प और व्यापार मेले का आयोजन किया जायेगा। उज्जैन में तीन दिवसीय गौरव दिवस पर संभागीय हाट परिसर नीलगंगा में हस्त शिल्प और व्यापार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें मुख्यमंत्री का आना भी प्रस्तावित है। मेले को आकर्षक बनाने के सम्बन्ध में बुधवार को हाट परिसर में सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभिन्न विभागों को भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

50 दुकानें और फ़ूड झोन भी

1 अप्रेल से 3 अप्रेल तक लगने वाले व्यापार मेले में करीब 50 दुकानें लगायी जायेगी, जिसमे ख़ास तौर पर बुटीक , महिलाओं समूह द्वारा किये जा रहे व्यापार और अन्य व्यापारी संगठन भी भाग लेंगे। इसके साथ ही मेले में आम लोगो के लिए फ़ूड झोन भी रहेगा। मेले उज्जैन लोकल व्यापारियों की दुकाने रहे इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाएगा। मेला शाम 4 बजे से रात 10:30 तक खुला रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here